Election Result : अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के नेता और निर्दलीय सांसद इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid) ने स्टेटहुड (Statehood) की बहाली के मुद्दे पर एक बयान देकर बीजेपी (BJP ) के मंसूबों पर पानी फेरदिया हैं ..इंजीनियर राशिद ने कहा की बहुमत जिसके पास आती है, मेरी इतनी गुजारिश है, खास कर इंडिया गठबंधन ( India Block)से पीडीपी (PDP ) पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (People's Conference) और अपनी पार्टी से कि एक मुद्दे पर एकमत हो जाइए कि जब तक पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिले, तब तक सरकार नहीं बनाइए,साथ ही राशीद ने कहा की आवामी इत्तेहाद पार्टी इस मामले में अन्य पार्टियों के साथ सहयोग करने के लिए भी तैयार है.
#engineerrashid #jammukashmirelection #assemblyelections2024 #exitpoll2024 #jammukashmirnews #oneindiahindi #electionresultJammuandKashmir
~PR.338~ED.106~GR.125~HT.96~